कोटा। शहर के विज्ञान नगर थाना (Vigyan Nagar Police Station) इलाके में संचालित एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट (sex racket running in hotel) का पुलिस ने भंडाफोड किया (Police busted) है। पुलिस ने इस मामले में पश्चिम बंगाल की दो लड़किया (Two girls from west bengal) और झारखंड के दो युवकों को गिरफ्तार किया (Two youths of Jharkhand arrested) गया है। उक्त प्रकरण में होटल मालिक (Hotel owner) सहित अन्य के शामिल होने के बारे में अनुसंधान जारी है।
थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि होटल रेड स्पेंसर में सेक्स रैकेट (sex racket at hotel red spencer) चलाया जा रहा है। सूचना पर पहुंची कोटा शहर विज्ञान नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा बोगस ग्राहक के जरिए किया है। जिसमें दो युवती और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों लड़कियां जिस्मफरोशी के लिए पश्चिम बंगाल से कोटा लाई गई थी। पकड़े गए दो युवक दलाल की भूमिका निभा रहे थे। पकड़े गए दोनों युवक झारखंड निवासी हैं।
पुलिस उप अधीक्षक पंचम संजय सिंह (Deputy Superintendent of Police Pancham Sanjay Singh) का कहना है कि विज्ञान नगर थाना इलाके में ही विनायक कचोरी के नजदीक होटल रेड स्पेंसर में यह सेक्स रैकेट चलाया जाने की मुखबिर से उन्हें जानकारी मिली थी। जिसके बाद बोगस ग्राहक भेजा गया और सौदा तय होने के बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने छापा मारा जहां से दो युवतियो समेत 4 को गिरफतार किया है। उक्त प्रकरण में होटल मालिक सहित अन्य के शामिल होने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-बीमारी से तंग आकर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने किया सुसाईड, घर में फंदे से लटकी मिली