सिरोही। गुजरात से हनीमून मनाने (Honeymoon from Gujarat) आई नई नवेली दूल्हन (new bride) का मर्डर उसके दूल्हे ने ही कर दिया (Her groom did the murder)। शादी के महज 27 दिन ही बीते थे। हत्या के बाद पति ने तबीयत खराब (After the murder, the husband got sick) होने से मौत की सूचना परिवार वालों को दी थी, लेकिन सामने आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस गहरे राज से पर्दा हटा दिया (The postmortem report unveils this dark secret)। पति ने पहले महिला के मुंह में पत्ते ठूंसे फिर पतली टहनी से गला घोंट कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी गुजरात के वलसाड़ में CC cameras लगाने का बिजनेस करता है।
माउंट आबू थाना सीओ योगेश शर्मा ने बताया कि खातलवाड़ा, वलसाड (गुजरात) निवासी जॉली कुमार (32) पुत्र नितिन पटेल अपनी पत्नी रुचिका (28) के साथ 10 जनवरी को माउंट आबू घूमने आया था। वो यहां गुजरात तोरण भवन में रुके थे। 10 जनवरी को अचानक रुचिका की तबीयत खराब हो गई। वॉमिटिंग होने पर उसे ग्लोबल हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां डॉक्टर्स ने रुचिका को मृत घोषित कर दिया था। डॉ. नवीन शर्मा, तनवीर हुसैन और कुसुम लता अग्रवाल ने रुचिका का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
1 महीने 3 दिन बाद आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोला राज
सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर नवीन ने बताया कि रुचिका की मौत के 1 महीने 3 दिन बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आयी है। रिपोर्ट में सामने आया कि महिला के सारे ऑर्गन सही थे, महिला की पतली टहनी से गला घोंटकर हत्या की गई है। रुचिका के गले से लेकर मुंह में बहुत सारे पत्ते भरे थे, ताकि वह सांस नहीं ले पाए। करीब एक मुट्ठी पत्ते महिला के गले में भरे मिले। रुचिका का पहले पतली टहनी से गला घोंटा गया। फिर किसी वजनदार तकिया या किसी और वस्तु से उसका मुंह दबाया गया। उसके बाद हाथ से भी गला घोंटा गया है।
रुचिका के पिता हरीश भाई निवासी वलसाड़ गुजरात ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को माउंट आबू थाने में रुचिता के पति जॉली कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। हरीश ने पुलिस को बताया कि रुचिका की शादी 13 दिसम्बर 2021 को गुजरात में जॉली से हुई थी। शादी के 24 दिन बाद दंपती गुजरात से माउंट आबू घूमने निकले थे। अंबाजी दर्शन करने के बाद 7 जनवरी को होटल में रुके थे। इसके बाद 9 जनवरी को कॉल कर जॉली ने रुचिका की अचानक तबीयत खराब होने और हॉस्पिटल ले जाने पर मौत होने की जानकारी दी थी।