जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना का विस्फोट (Corona explosion) हुआ। बीते 24 घंटे में 355 कोरोना के नए मरीज (new patients) सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव केस (Active case) की संख्या भी 1000 के पार पहुंच गई है। केवल जयपुर में बुधवार को 82 कोरोना के मरीज मिले, जबकि एक की मौत भी हुई। चिकित्सा विभाग के अलर्ट मोड और सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल के बाद अब कोरोना ने भी तेवर दिखाए हैं।
बुधवार को 355 नये कोरोना के मामले सामने आये है। इसकी वजह से चिकित्सा महकमा भी सकते में है। सैम्पलिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना के मरीज भी बढ़े हैं। बुधवार को 2626 सैंपल में से 355 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें जयपुर में 82, अजमेर में 28, अलवर में 27, बांसवाड़ा में 6, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 21, बूंदी में 19, चित्तौड़गढ़ में 2, दौसा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
वहीं, डूंगरपुर में 4, श्रीगंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 4, झालावाड़ में 24, जोधपुर में 28, कोटा में 5, नागौर में 6, पाली में 15, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 36, सवाई माधोपुर में 14, सिरोही में 2 और उदयपुर में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। चिकित्सा महकमे के अधिकारी डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि जयपुर में बुधवार को 82 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो अब तक के सबसे अधिक हैं। बुधवार को एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था।
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के 1245 एक्टिव के हो गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 349 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा राजसमंद में 117, उदयपुर में 96, जोधपुर में 86, बीकानेर में 82, अजमेर में 79 एक्टिव केस हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों की वजह से अब विभागीय अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए गए हैं।