जयपुर। राजधानी जयपुर से हेवानियत का एक मामला (A case of humiliation from the capital Jaipur) सामने आया है। यहा होटल में मसाज कराने आई विदेशी युवती के साथ रेप की वारदात (Rape incident with a foreign girl who came to the hotel for massage) हुई है। होटल जोबनेर बाग (Hotel Jobner Bagh) में की यह घटना बताई जा रही है। आरोपी सर्विस प्रोवाइडर को गिरफ्तार (Accused Service provider arrested) कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आयुर्वेदिक मसाज करने के नाम पर विदेशी युवती से रेप किया गया है। विदेशी युवती नीदरलैंड की रहने वाली (foreign girl from the Netherlands) है। युवती दो दिन पहले ही होली देखने के लिए राजस्थान आई थी। हालांकि, सिंधी कैंप थाना पुलिस ने आरोपी को मामला दर्ज होने के चार घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
सिंधी कैंप थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की। जिसमें आरोपी जयपुर छोड़कर केरल भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीसीपी वेस्ट की रिचा तोमर ने बताया कि घटना के बाद आरोपी केरल भागने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले ही उसे दबोच लिया गया। आरोपी जयपुर के खातीपूरा में मसाज सर्विस प्रोवाईडर का काम करता है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि इस वक्त जयपुर और राजस्थान के कई शहरों में विदेशी बड़ी संख्या में घूमने आ रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना से जयपुर समेत पूरा प्रदेश शर्मसार हो जाता है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं। महिलाओं की सुरक्षा में चूक होने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। वहीं, पुलिस भी इसको लेकर गंभीर है। घटना के चार घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।