सीकर। जिले में लक्ष्मणगढ़ कस्बे की एसबीआई बैंक के काउंटर (SBI Bank counter in Laxmangarh town) से तीन लाख 12 हजार रुपए चोरी (Three lakh 12 thousand rupees stolen) करने के मामले में थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया (arrested three youths) है। लक्ष्मणगढ़ थाना एएसआई बाबू खा ने बताया कि शहर के एसबीआई बैंक शाखा में लक्ष्मणगढ़ गैस एजेंसी मैनेजर रुपए जमा कराने आया था। इसी दौरान काउंटर पर रखें रुपयो में से 3 लाख 12 हजार रुपए चोरी हो जाने का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और पुलिस टीम का गठन कर घटना का मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के अहमदगढ़ निवासी मंगल सिंह, नागौर के मकराना निवासी दीपक उर्फ चांउ व सवाई माधोपुर मान टाउन कच्ची बस्ती थाना निवासी गोवर्धन गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
लक्ष्मणगढ़ गैस एजेंसी के मैनेजर शंकरलाल 23 मई को रुपए जमा कराने लक्ष्मणगढ़ शहर स्थित एसबीआई बैंक शाखा में पहुंचे जहां काउंटर पर रुपए का थैला रखकर पास वाले काउंटर पर डी डी किस नाम से बनानी है बताने के लिए मुंह उधर किया। इसी दौरान एक युवक ने करीब 3 लाख 12 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। घटना का मामला लक्ष्मणगढ़ थाने में दर्ज करवाया गया।
पुलिस ने बैंक व आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद थाना एएसआई बाबू खान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए घटना का मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के अहमदगढ़ निवासी मंगल सिंह जोगी, नागौर के मकराना निवासी दीपक उर्फ चांउ गुसाईं व सवाई माधोपुर जिले के गोवर्धन गुसाईं, तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।