in ,

CBN की टीम ने 1704.5 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा किया बरामद, दीवार के पीछे निकला हथियारों का जखीरा

कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के एक गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में 1704.5 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद (1704.5 kg illegal doda sawdust recovered in huge quantity) किया है। इसके साथ टीम ने मौके से हथियारों का जखीरा भी जप्त किया (The team also seized a cache of weapons from the spot.) है। दबिश के दौरान बदमाशो ने सीबीएन की टीम पर फायरिंग भी कर दी। जिसके खाली खोल भी टीम ने बरामद किए है। मुख्य आरोपी तस्कर पप्पू धाकड़  फरार हो चुका है, वर्तमान में वह गांव का सरपंच भी है। कार्रवाई के बाद टीम ने मध्यप्रदेश की पुलिस से संपर्क कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले की सिंगोली तहसील के गांव हाथीपुरा में कुछ बदमाश अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी कर रहे है। जिसके बाद सीबीएन की एक टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। जहां पर पहले से हथियारों के साथ मौजूद बदमाशो ने टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में टीम ने भी हवाई फायर किए जिससे घबराकर बदमाश मौके से फरार हो गए। करीब 15 मिनट बाद फायरिंग बंद होने पर टीम ने गोदाम के अंदर जाकर देखा तो तीन पिकअप गाड़ी खड़ी मिली। जिसमें भारी मात्रा में कट्टो के अंदर डोडा चूरा भरा हुआ था। जिसको टीम ने जप्त कर लिया है। साथ ही गोदाम के अंदर बने मकान की तलाशी लेने के दौरान भी टीम ने भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया। जिसको अलमारी के पीछे बने सीक्रेट कमरे से बरामद किया।

टीम ने सभी कमरों की तलाशी ली, जिसमें एक कमरे की खुफिया दीवार के बारे पता लगा जिसके पीछे देखा तो उसमें अवैध हथियारों का जखीरा भरा हुआ था। जिसमें 12 बोर की एक हॉकी बट बंदूक, एक वन शॉट बंदूक, एक दोनाली बंदूक, 5 पिस्टल, 190 जिंदा कारतूस भी जप्त कर लिया। वहीं इन हथियारों में एक विदेशी पिस्टल भी शामिल है। इसके साथ बदमाशों द्वारा फायरिंग कर फरार होने के बाद मौके से खाली कारतूस भी टीम ने जब्त कर लिए है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने कहा कि बदमाशों ने जिस गन से फायरिंग की उसकी वजह से स्कॉर्पियो गाडी में छेद हो गया। ऐसे में गनीमत ये भी रही कि टीम के किसी भी मेंबर को गोली नहीं लगी।

टीम ने कार्रवाई के बाद जब गांव के लोगो से पप्पू धाकड़ के परिजनो, घर व ठिकानो के बारे में जो जानकारी लगी वो काफी चौंकाने वाली है। सामने यह आया कि मुख्य आरोपी पप्पु धाकड़ का ही ये गोदाम है जहां पर काफी मात्रा में अवैध हथियार और डोडा चूरा बरामद हुआ है। इसके साथ ही ये भी सामने आया कि आरोपी तस्कर पप्पू धाकड़ वर्तमान में उमर ग्राम पंचायत का सरपंच है। जिसने दो मकान गांव में बना रखे हैं। जिसमें एक घर पर ताला लगा मिला तो वहीं दूसरे घर पर उसकी पत्नी मिली जिसको पप्पू के बारे में कोई जानकारी नही थी। टीम ने कार्रवाई के बाद स्थानीय सिंगोली और रतनगढ़ पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान : गुर्जर नेताओं को मनाने में जुटी सरकार, अधिकांश बिंदुओं पर बनी सहमति, अब हल निकलने की उम्मीद

भारत जोड़ो यात्रा से पहले वेणुगोपाल ने पायलट- गहलोत को किया एकजुट, कहा दोनों मिलकर निकालेंगे यात्रा