in

जयपुर में हरमाड़ा थाना सब इंस्पेक्टर 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर नगर प्रथम इकाई ने हरमाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर (SI) सोनूराम को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe of Rs 40 thousand) किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी थी। इसमें बताया कि परिवादी के खिलाफ दर्ज मामले में परिवार के एक सरकारी कार्मिक को मुल्जिम नहीं बनाने तथा पीसी रिमांड नहीं लेने की एवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए के हिसाब से आरोपी सब इंस्पेक्टर दो लाख रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था।

इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद उप अधीक्षक नीरज गुरानानी द्वारा मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी एसआई को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े :  Crime News : साले ने जीजा के घर डाला डाका, साथियों के साथ मिलकर लूटे 1.50 करोड़ रुपये

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Crime News : साले ने जीजा के घर डाला डाका, साथियों के साथ मिलकर लूटे 1.50 करोड़ रुपये

सेंड स्टोन से भरे पांच ट्रेलरों को अवैध परिवहन करते पकड़ा, 6.5 लाख रूपये पेनल्टी तय की