in ,

Crime News : साले ने जीजा के घर डाला डाका, साथियों के साथ मिलकर लूटे 1.50 करोड़ रुपये

राजस्थान के जयुपर में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने नोटों से भरा बैग बरामद किया (Police recovered a bag full of notes) है। बताया जा रहा है कि नोटों की संख्या इतनी थी कि थाने में नोट गिनने वाली मशीन तक मंगवानी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने जब नोटों की गिनती शुरू की तो उनके भी होश उड़ गए।

पुलिस ने बताया कि रात में गश्त के दौरान बाइक सवार चार युवकों को रोका तो तीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन एक पकड़ा गया। उसके हाथ में एक बैग था जिसमें 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां थी। नोटों को गिनने से पता चला कि करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो डकैती की वारदात का पर्दाफाश हुआ।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ एक विकास नाम का बदमाश भी था जिसकी बहन के घर उन्होंने डाका डाला। सीआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खाटूश्याम जी में बंशीलाल नाम के शख्स ने केस दर्ज करवाया कि उसके साले विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर से करोड़ों रुपये की चोरी की। जमीन बेचने से यह रुपया उनके पास आया था।

यह भी पढ़े :  महिला की कनपटी पर पिस्टल तानकर मां-बेटियों के लूटे गहने,तीन मकानों के भी टूटे ताले

इन रुपयों से उन्हें दूसरी जगह जमीन खरीदनी थी। इन रुपयों पर साले विकास की नजर पड़ गई और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्यों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

महिला की कनपटी पर पिस्टल तानकर मां-बेटियों के लूटे गहने,तीन मकानों के भी टूटे ताले

जयपुर में हरमाड़ा थाना सब इंस्पेक्टर 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार