बूंदी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 7,8,9 और 10 अक्टूबर को टोंक, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, सांवलिया सेठ, प्रतापगढ़, गंगरार, कोटा, ताथेड और बारां के प्रवास पर रहेंगे। BJP State President Dr. Satish Poonia will be on tour to Tonk, Bundi, Kota, Chittorgarh, Sanwalia Seth, Pratapgarh, Gangrar, Kota, Tathed and Baran on October 7, 8, 9 and 10.
भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष पाटनी ने बताया कि सतीश पूनियां शुक्रवार 7 अक्टूबर को सुबह 8 बजे जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर टोंक पहुंचेंगे, जहां सुबह 9ः30 बजे सुकन्या समृद्धि योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11ः 30 बजे बूंदी पहुंचकर भाजपा बूंदी जिला कार्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे कोटा में नक्षत्र एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे और शाम को 5ः 30 बजे चित्तौड़गढ़ में चित्तौड़गढ़ समिट ऑन कोऑपरेटिव एंड बैंकिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात को 7ः 30 बजे निकुंभ चित्तौड़गढ़ में विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रम एवं चंदा माता मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे।
8 अक्टूबर सुबह सांवलिया सेठ जी मंदिर में दर्शन करेंगे और 10 बजे छोटी सादड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे, 11 बजे प्रतापगढ़ में भाजपा जिला बैठक को संबोधित करेंगे और दोपहर 3 बजे सगरा माता गंगरार में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
9 अक्टूबर सुबह 10ः 30 बजे कोटा में भाजयुमो कोटा देहात जिला प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे, दोपहर 12ः 30 बजे कोटा में श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज के शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे, दोपहर 2 बजे कोटा में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में शामिल होंगे, शाम को 6 बजे कोटा में भाजपा कोटा शहर बैठक को संबोधित करेंगे, रात 8 बजे प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
10 अक्टूबर सुबह 9 बजे कोटा से बारां के लिए प्रस्थान करेंगे, सुबह 9ः30 बजे ताथेड़ में भाजपा कोटा देहात के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, दोपहर 12 बजे बारां में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे, दोपहर 3 बजे बारां कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करेंगे और शाम को 5 बजे बारां से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।