in

जोधपुर में रचाई 3 फीट 7 इंच के दूल्हा-दुल्हन ने शादी, अनोखी शादी के चलते दोनो हुए प्रसिद्व

3 feet 7 inch bride and groom married in Jodhpur, both became famous due to unique marriage

जोधपुर। सुर्य नगरी जोधपुर के मिनी कपल (mini couple) पवित्र रिश्ते में बंध गए है। जोधपुर की साक्षी और राजसमंद के ऋषभ ने विवाह रचा लिया (Sakshi of Jodhpur and Rishabh of Rajsamand got married) है। दोनों का कद भले ही 3 फुट 7 इंच (3 feet 7 inches) के करीब है लेकिन जोश, उत्साह और जज्बा बहुत ऊंचा है। साक्षी बीकॉम और एमबीए करने के बाद 10वीं के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही हैं तो ऋषभ कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम आईडी पर ऋषभ के दो हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा मिनी इन्फ्लूएसर्स 31 नाम से भी एक आईडी है। ये करीब एक साल पुरानी है। इसमें ही दोनों मिनी इन्फ्लूएंसर्स अपने जीवन से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। शादी का वीडियो भी इस पर पोस्ट किया तो देखते ही देखते लाइक्स की बाढ़ सी आ गई है।

जोधपुर का ये मिनी कपल काफी फेमस है। शादी तो साल भर पहले ही तय हो गई थी लेकिन शुभ दिन 26 जनवरी को आया तो दोनों ने अपने अरमान पूरे किए। इस कपल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। उन्हें बड़ों का आशीर्वाद पर पूरा विश्वास ओर भरोसा है कि आगे की उनकी जिन्दगी खुशगवार गुजरेगी। ऋषभ डांस के शौकीन होने के चलते अपनी शादी में भी अपने दिल की भड़ास निकाली। ऋषभ की बहन राधिका- प्रतिभा और साक्षी के भाई-बहन ऋषिराज और राजश्री ने भी सभी रस्मों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

साक्षी के भाई दिव्य सोनी का चेहरा उनकी खुशी जाहिर करते हुए हरेक पल याद करते हैं। बताते हैं कि दोनों ने परिवार की रजामंदी से पिछले साल सगाई की। सगाई के बाद जब दोनों मिले तो कुछ नया करने का प्लान बनाया। कुछ ऐसा जो अलग हट कर हो।

साक्षी-ऋषभ ने इंस्टा पर मिनी कपल की आईडी बनाई और फोटो शेयर करने लगे और जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट हो गई। साक्षी के भाई बताते हैं कि दोनों की जोड़ी काफी प्रसिद्ध है। परिजनों को उम्मीद है की ऋषभ जिस तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो वे अपना मुकाम हासिल करेंगे और अधिकारी जरूर बनेंगे।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Village set up on the theme of Scottish fort for marriage of daughter of former MP's grandson, see unique wedding photos

पूर्व सांसद के पोते-NRI की बेटी की मेरिज के लिए स्कॉटलैंड किले की थीम पर बसाया गांव, देखें अनोखी शादी की तस्वीरें

Churu: School teacher did such a heinous act with a 10-year-old student, after 10 days the secret was revealed, accused arrested

चूरू : 10 वर्षीय छात्र के साथ स्कूल टीचर ने किया ऐसा घिनौना काम, 10 दिन बाद खुला राज, आरोपी गिरफ्तार