in

सीवरेज चैंबर की जहरीली गैस से 3 की मौत, एक की हालत गंभीर

3 died due to poisonous gas of sewerage chamber, condition of one is critical

पाली। जिले के पाली शहर में हौद की सफाई करते समय 3 युवकों की मौत (3 youths died while cleaning the cistern in Pali city) हो गई। यहां नया बस स्टैंड के पास स्थित एक मैरिज गार्डन के सीवरेज चैंबर (हौद) की सफाई करते समय जहरीली गैस से तीनों युवकों की मौत (All three youths died of poisonous gas while cleaning the sewerage chamber (Houd)) हुई। वहीं, एक युवक गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों के शव बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। साथ ही घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया।

पुलिस के अनुसार, बस स्टैंड के पास सेंचुरियन मैरिज गार्डन में अपशिष्ट डालने के लिए सीवरेज चैंबर (Sewerage chamber) बनाया हुआ है। जिसके भर जाने पर शुक्रवार रात्रि को मैरिज गार्डन संचालक ने बिना सुरक्षा उपकरणों के लापरवाही पूर्वक सफाई के लिए चार मजदूर लगाए। उन्हें सफाई के लिए सीवरेज चैंबर में अपशिष्ट की सफाई करने उतारा, चैंबर उतरते ही जहरीली गैस की वजह से सफाई करने उतर चारों सफाईकर्मियों की हालत बिगड़ने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

इस दौरान उनके साथ आए लोगों की सूचना पर सीओ सिटी अनिल सारण, कोतवाल रविंद्रसिंह, औद्योगिक थाना प्रभारी हिंगलाज दान चारण सहित पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने एक्सपर्ट लोगों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकलवा कर बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया।

सीओ सिटी अनिल सारण ने बताया कि पुराना बस स्टैंड निवासी मनीष हंस पुत्र चेनाराम, करण पुत्र मुकेश वाल्मीकि और वाल्मीकि बस्ती निवासी लाडू उर्फ भरत की मौत हो गई। वहीं, एक युवक रितिक का बांगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Thunderstorm and rain alert in these districts of Rajasthan today, heat will show from tomorrow

राजस्थान के इन जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, कल से गर्मी दिखाएगी तेवर

Rajasthan Pharmacist recruitment process starts for 2859 posts, know the last date of application

राजस्थान फार्मासिस्ट के 2859 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन की अंतिम तिथि