चुरू/सरदारशहर, (चैनरूप वर्मा)। सरदारशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का 653 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया (Two smugglers were arrested after seizing 653 kg of illegal doda poppy worth Rs 1.5 crore from the container) है। आरोपी कंटेनर में भरे सोयाबीन की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी (Smuggling of Doda Poppy in the guise of Soybean) कर रहे थे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल कृष्ण कुमार मीणा की विशेष भूमिका रही है।
डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि सरदारशहर पुलिस ने मार्च महीने में चौथी बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पुलिस टीम ने मेगा हाईवे बाबेल चौक पर नाकाबंदी में एक पंजाब नंबर के कंटेनर से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का 653 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोयाबीन की आड़ में अवैध मादक पदार्थ पंजाब के लिए तस्करी कर रहे थे।
एसपी जय यादव (SP Jai Yadav) IPS ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिले भर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ अनिल कुमार माहेश्वरी के सुपरविजन में एसएचओ अरविंद कुमार मय टीम सरदारशहर द्वारा मेगा हाईवे रोड बाबेल चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान टीम ने पंजाब नंबर के एक कंटेनर को रोक कर चैक किया तो उसमें सोयाबीन के कट्टों के नीचे रखें 36 कट्टों में 653 किलो डोडा पोस्त छुपाया हुआ था। जिसे जप्त कर कंटेनर सवार गुरपेन्द्र सिंह पुत्र श्रवण सिंह (35) व गुरप्रीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह (23) निवासी सांयाकला थाना डेलो जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े : कोटा में धुलण्डी की रात युवक को डंडों से पीटा, घायल की इलाज के दौरान मौत, हत्या का केस दर्ज
एसपी जय यादव ने बताया कि यह कार्रवाई एसएचओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कर्णचंद व सत्यप्रकाश द्वारा की गई। जिसमें कांस्टेबल कृष्ण कुमार की विशेष भूमिका रही। टीम की हौंसला अफजाई के लिए 25 हजार का नगद पुरस्कार की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि मार्च महीने में सरदारशहर पुलिस की यह चौथी करवाई है। जिसमें अब तक दो कार और दो ट्रक जब्त कर कुल 7 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।