in , ,

कांग्रेस ने कोटा से गुंजल,अजमेर से रामचंद्र चौधरी, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर, राजसमंद से सुदर्शन सिंह को टिकट

जयपुर। कांग्रेस ने राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची सोमवार दोपहर को जारी की है। इस सूची में कोटा से प्रहलाद गुंजल, अजमेर से डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन सिंह रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर को टिकट दिया है। कांग्रेस अब तक 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

बांसवाड़ा सीट पर फिलहाल उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इस सीट को BAP के लिए गठबंधन में छोड़ा जा सकता है। कांग्रेस ने अब तक 22 सीटों पर खुद के उम्मीदवार उतारे हैं। 2 सीटें गठबंधन के तहत छोड़ी हैं। नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) और सीकर सीट CPM से गठबंधन में छोड़ी गई है।

चारों सीटों पर नए चेहरे मैदान में उतारे
कांग्रेस ने आज घोषित चारों सीटों पर नए चेहरों को तबज्जों (New faces on all four seats) दी है। कोटा-बूंदी संसदीय सीट से पिछली बार के उम्मीदवार रामनारायण मीणा की जगह इस बार बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल को टिकट (ticket to prahlad gunjal) दिया है। राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर की जगह भीम के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को टिकट दी है। भीलवाड़ा और अजमेर सीट पर 2019 के उम्मीदवार बीजेपी में चले गए। अजमेर से 2019 के कांग्रेस उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाल और भीलवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे रामपाल शर्मा बीजेपी जॉइन कर चुके हैं।

अजमेर से रामचंद्र चौधरी
कांग्रेस ने अजमेर से रामचंद्र चौधरी (Ajmer to Ramchandra Chaudhary) को टिकट दिया है। पहले चर्चा थी कि पार्टी के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा को टिकट दिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने इस बार नए चेहरों पर ही दांव लगाया है। बीजेपी ने अजमेर से भागीरथ चौधरी को टिकट दिया है। भागीरथ चौधरी विधानसभा का चुनाव हार गए थे। लेकिन पार्टी ने उन पर फिर विश्वास जताया है। माना जा रहा है कि रामचंद्र चौधरी को टिकट दिलाने में गहलोत की भूमिका रही है। पायलट यहां से किसी युवा नेता को टिकट दिलाना चाह रहे थे। इनमें विकास चौधरी का नाम शामिल है।

भीलवाड़ा संसदीय सीट से डॉ. दामोदर गुर्जर
भीलवाड़ा संसदीय सीट से डॉ. दामोदर गुर्जर (Dr. Damodar Gurjar from Bhilwara parliamentary seat) को टिकट दिया है। यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के नाम की चर्चाएं थी, लेकिन पार्टी ने डॉ. दामोदर गुर्जर को मैदान में उताकर सबको हैरानी में डाल दिया। डॉ. दामोदर गुर्जर पुलिस विभाग से सेवानिवृत है। दामोदर गुर्जर देवनारायण बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं देव मेडिकल कॉलेज जयपुर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़े: टोंक- सवाई माधोपुर सीट पर BJP के सुखबीर जौनापुरिया और कांग्रेस के हरीश मीणा मेसे किसका पलड़ा भारी!

कोटा-बूंदी से कांग्रेस ने गुंजल को उतारा, दो धुर विरोधी आमने-सामने
गुंजल के नाम का ऐलान होते ही कोटा-बूंदी में मुकाबले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर अब रोचक मुकाबला होगा। कांग्रेस ने ओम बिरला के सामने बीजेपी से हाल ही में कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। प्रहलाद गुंजल बीजेपी में रहते हुए भी ओम बिरला के कट्टर विरोधी रहे हैं। अब दोनों धुर विरोधी आमने-सामने हो रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

टोंक- सवाई माधोपुर सीट पर BJP के सुखबीर जौनापुरिया और कांग्रेस के हरीश मीणा मेसे किसका पलड़ा भारी!

IPL 2024 का पूरा शेड्यूल जारी, चेपॉक में 26 मई को होगा फाइनल, जानिएं कौनसी टीम किस से भिड़ेगी