उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने एक शातिर कार चोर गिरोह का पर्दाफाश (Vicious car theft gang busted) किया है। इस चोर गिरोह ने वारदात को अंजाम देने के लिए कार सर्विस सेंटर (Car Service Center) खोल रखा था। यहां सर्विस के लिए आने वाली गाड़ियों की सभी जानकारियां आधुनिक तकनीक से हासिल कर लेते, फिर उनकी डुप्लीकेट चाबी बनाते और उसके बाद कार में जीपीएस लगा देते (Make a duplicate key and then install GPS in the car)। फिर कार को ट्रैक करके मौका पाते ही उसे चुरा लेते।
उदयपुर सिटी एएसपी उमेश कुमार ओझा ने बताया कि यह गैंग शहर के एक मॉल में कार वॉशिंग सर्विस सेंटर (Car Washing Service Center) लगाकर काम कर रहे थे। ये शातिर चोर हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग (Vicious thieves use high technology) कर वॉशिंग के लिए आई गाड़ी की डिजिटल जानकारियां चोरी कर लेते थे, फिर उस कार की डिजिटल स्मार्ट चाबी तैयार करते थे। कार मालिक को पुनः कार सौंपने से पहले उसमें जीपीएस सिस्टम भी लगा देते थे। इससे वे कार की लोकेशन को ट्रैक करते (tracking car location) और बाद में अपने पास बनी डुप्लीकेट डिजिटल चाबी से उसे चुरा कर फरार हो जाते थे।
एएसपी ने बताया कि पुलिस को हाल ही में एक कार के चोरी होने की जानकारी मिली थी, पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो उसमें इस शातिर चोर गिरोह का सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है। कार चोर युवक 31 गाड़ियों की चोरी की योजना बना चुके थे।
इसका खुलासा पुलिस द्वारा चोरों के जब्त किए गए लैपटॉप से हुआ है। चोरों के लैपटॉप में 31 गाड़ियों की डिजिटल जानकारियां मिली हैं। उसमें ये लोग जीपीएस लगा चुके थे और उनको चुराने की तैयारी में थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने इस मामले में जालोर जिले के रहने वाले लतीफ और विक्रम को गिरफ्तार किया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि उनके पास इलेक्ट्रॉनिक मेकनिजेयम ब्रेक करने की मशीन है। इसी की मदद से वे लोग चोरी कर पाते थे, इस मशीन को उन्होंने 5ः50 लाख रुपए में खरीदा था।
यह भी पढ़े: कार टायर फटा, डिवाइडर से टकराकर ट्रक में जा घुसी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
शातिराना तरीके से कार चोरी करने वाले युवक टेक्नोलॉजी के माहिर खिलाड़ी हैं। इसीलिए उन्होंने एक ऐसा टूल किट मंगवाया जिससे किसी भी गाड़ी की डुप्लीकेट डिजिटल चाबी तैयार की जा सके। पुलिस ने आरोपियों के पास से डुप्लीकेट डिजिटल चाबी बनाने की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सामान बरामद किया है। इसके साथ ही उनके पास से कई जीपीएस सिस्टम भी जब्त किए गए हैं।