राजस्थान के जयपुर में भी बीच सड़क पर चलती कार में खतरनाक स्टंट (Dangerous stunt in a car moving on the middle of the road) करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral on social media) हो रहा है। इसमें 2 युवक सरपट दौड़ती कार में कलाबाजियां करते हुए देखे जा सकते हैं। यही नहीं इसमें एक युवक कार को ड्राइव भी कर रहा था, लेकिन वो हाथों से स्टेयरिंग छोड़ गेट के बाहर स्टंट दिखाने लगा।
जब कार अनियंत्रित होने लगी, तब युवकों का खुमार उतरा और कार को लेकर भाग खड़े हुए। लेकिन उससे पहले उस कार के पीछे चल रहे एक अन्य कार सवार ने युवकों की हरकतों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
पूरी घटना शुक्रवार रात जयपुर के राजस्थान विधानसभा रोड की है, यहां स्टेचू सर्किल से विधानसभा की ओर जा रहे कार सवार युवकों ने राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर खतरनाक स्टंट दिखाएं। इसमें एक युवक चलती कार की गेट खोलकर हुड़दंग मचाने लगा। इसके बाद उसका साथी जो कार चला रहा था उसने भी गाड़ी की गेट खोली और स्टंट दिखाने लगा।
इस दौरान कार आउट ऑफ कंट्रोल होकर फुटपाथ की ओर जाने लगी। लेकिन उससे पहले ही स्टंटबाजों ने गाड़ी को संभाल लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। शराब और रफ्तार के कॉकटेल में ऐसी हरकत कर रहे थे। हालांकि, वीडियो में युवकों का चेहरा और गाडी की नंबर प्लेट साफ नहीं दिख रही है, जिसकी वजह से यातायात पुलिस अभी तक कोई एक्शन नहीं ले सकी है। फिर भी जयपुर ट्रैफिक पुलिस कार सवार युवकों की तलाश में जुटी हैं।
देखें वीडियो…
यह भी पढ़े: देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल मालिक और दो युवतियों सहित 6 जने गिरफ्तार
वहीं, जिस सड़क पर युवकों ने यह खतरनाक स्टंट किया है, उससे 50 मीटर की दुरी पर अशोक नगर पुलिस थाना और ज्योतिनगर पुलिस थाना पड़ता है। यही नहीं 100 मीटर की दुरी पर तो राजस्थान पुलिस मुख्यालय भी है. लेकिन फिर भी युवकों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं रखी।