in

भारत जोड़ो यात्रा का असर : राहुल गांधी के कहने पर मंत्री चांदना ने अक्षिता का इलाज कराने की पहल की

बूंदी। जिले के कापरेन इलाके से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी अचानक देहीखेड़ा के पास एक घर में क्या घुसे कि उस परिवार की किस्मत बदलती नज़र आ रही है। आज मंगलवार को 8 वर्षीय दिव्यांग बालिका अक्षिता अपने दादा रामकल्याण, पिता मुकेश गुर्जर और मां ममता बाई के साथ खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना के बुलावे पर जयपुर स्थित मंत्री चांदना के बंगले पर पहुंची, जहां से बालिका को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल भेजा गया। चिकित्सको द्वारा बालिका की कुछ जांचे करवायी, एक्सरसाईज करवायी गई। अब रिपोर्ट का इंतजार है, रिपोर्ट आते ही 8 वर्षीय दिव्यांग अक्षिता की लंबे समय से टेढ़ी गर्दन का मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में निशुल्क इलाज होगा।

Effect of Bharat Jodo Yatra: At the behest of Rahul Gandhi, Minister Chandna took the initiative to get Akshita treated

गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देहीेखेड़ा से कुछ आगे की दूरी तय करने के दौरान ही राहुल गांधी अचानक सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसे, यहां उन्होंने मां ममता बाई के साथ बेटी अक्षिता को देखा उसकी गर्दन एक तरफ टेढ़ी दिखने पर उन्होंने इसका कारण पूछा तो ममता ने बताया कि अक्षिता की गर्दन बचपन से ही ऐसी है। गर्दन टेढ़ी होने के कारण इसकी गर्दन एक ही तरफ घूम पाती है। उसे कोटा में चिकित्सक को भी दिखाया लेकिन इसे आराम नहीं मिला। इस पर राहुल गांधी बोले एक थेरेपी से यह सही हो सकती। उन्होंने खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना को अपने पास बुलाया और कहा कि अक्षिता का उपचार राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना अन्य स्वास्थ्य योजना के जरिए करवाया जाए। राहुल गांधी यहां करीब 5 मिनट रुके और जाते समय उन्होंने अक्षिता व उसके भाई को चॉकलेट भी दी थी। 
 

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सवाई माधोपुर : रंजिश के चलते खड़ी सरसों की फसल को कीटनाशक का छिड़कावकर किया नष्ट, पीड़ित ने थाने में दी रिपोर्ट

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरा होने पर राहुल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम