in

राजस्थान में आंधी और बारिश से 15 मौत, टोंक में 12 लोगों की गई जान, यलो अलर्ट जारी

15 deaths due to storm and rain in Rajasthan, 12 people died in Tonk, yellow alert issued

जयपुर। राजस्थान में तूफानी बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया (Stormy rains wreaked havoc in Rajasthan) है। आंधी के साथ आई बारिश और आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी (The rain that came with the storm and the lightning caused havoc)। जिसकी वजह से प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 15 लोगों की मौत (15 people died) हो गई। इसमें केवल टोंक जिले से 12 लोगों की जान गई है। तूफान और बारिश ने राजधानी जयपुर, टोंक, धौलपुर, भरतपुर, कोटा और बूंदी में भयानाक तबाही मचाई है।

गुरुवार देर रात आए आंधी तूफान में करीब 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चली थी। जिसकी वजह से कोटा में 25000 केवी की लाइन बंद होने के बाद रेलवे में इमरजेंसी जैसे हालात बन हो गए थे। वहीं बूंदी जिले के नैनवा कस्बे के वार्ड नंबर 8 निवासी अंबिका उर्फ गौरी तेज अंधड़ में छत से कपड़े उतारने गई थी, जो तूफानी हवाओं के झोके से छत के नीचे गिर गई। युवती गौरी को कोटा इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां दौरान इलाज युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

टोंक जिले में तूफान ने जमकर कहर बरपाया। जिला मुख्यालय पर धन्ना तलाई इलाके में मदरसे की 10 फिट ऊंची दीवार धराशाई होकर एक मकान पर गिर गई। जिसके चलते मकान में अंदर सो रहे दादा पोता ओर पोती की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, निवाई में 3, मालपूरा में 2, उनियारा में 1 और टोडारायसिंह मे 1 की मौत समेत जिले भर में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही जिले में अलग-अलग हादसों में कई लोग घायल हो गए। जिनका उपचार टोंक के सआदत अस्पताल में चल रहा है। भीषण तूफान के चलते दर्जनों मकानों के टीन टप्पर उड़ गए है। बिजली पिछले 12 घंटे से गुल है। कई जगह पेड़ टूट कर गिर गए है।

राजधानी जयपुर में आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया। कई जगह पर आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। आंधी तूफान से कई जगहों पर राजधानी जयपुर में बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए। कहीं पर टीन टप्पर उड़ गए तो कई जगह पर बिजली गुल हो गई। आंधी तूफान से कई जगह पर मकान गिरने की घटनाएं भी सामने आई है। जयपुर में मानसरोवर, दिल्ली रोड, आमेर और शहर समेत कई जगहों पर हादसे हुए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक जयसिंह पुरा खोर थाना इलाके में नाई की थड़ी और थाने के पास में दीवार गिरने से करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए। दीवार के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जयसिंह पुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
धौलपुर सदर थाना इलाके के गांव चौनपुरा में तेज आंधी और बारिश की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। यहां 40 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र लालाराम कुशवाहा निवासी चैनपुरा बीती रात छत पर सो रहा था। रात करीब 12 बजे के आसपास मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। महेंद्र सिंह बारिश शुरू होने पर छत से उठकर नीचे उतरने लगा। तेज आंधी के झोंके की वजह से उसका संतुलन बिगाड़ गया और वो छत से नीचे गिर गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में वज्रपात और ओलावृष्टि की खबरें सामने आई है। प्रदेश में शुक्रवार को करीब 18 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर के लोगों को सावधान रहने की अपील की है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Independent MLA Ramila Khadia's son did joyous firing at the wedding, know the whole matter

निर्दलीय विधायक रमीला खड़िया के पुत्र ने शादी में की हर्ष फायरिंग, जानें पूरा मामला

Manipur violence: Union minister's house attacked by mob, CM appeals to maintain peace

मणिपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री के घर पर भीड़ ने किया हमला, CM ने शांतिपूर्ण बनाए रखने अपील की