in

Rajasthan – 16 जिलो में ओले-बारिश की चेतावनी

Rajasthan - Hail-rain warning in 16 districts

Hailstorm / Rain Alert in Rajasthan. पाकिस्तान से उठे धूल के बवंडर का असर राजस्थान (Rajasthan) तक देखने को मिल रहा है। सीमावर्ती जैसलमेर में रेतीले तूफान (sand storm in jaisalmer) से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते मंगलवार देर शाम से पूरे इलाके में तेज हवाएं और धूलभरी आंधी का दौर चल रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई है। बता दे कि पिछले 5 दिन से पारा लगातार जहां बढ़ रहा था तो वहीं बुधवार को बूंदाबांदी के बाद गर्मी से राहत मिली है।

जानकारी के अनुसार बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं। एनी क्षेत्र के मोहनगढ़ में मौसम में रेतीले तूफान के बाद बारिश के साथ ओले (Hailstorm) भी गिरे। यहां मंडी में बेचने के लिए रखी फसल को काफी नुकसान हुआ है।

जबकि मौसम विभाग (weather department) की ओर से जारी जानकारी के अनुसार प्रदेश के 16 जिलों में बुधवार को बारिश की चेतावनी है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका भी जताई जा रही है। जयपुर समेत अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर के लिए बारीश की चेतावनी जारी की गई है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How much cash can be kept at home, know what is the rule

कितना रख सकते है घर में कैश, जान लीजिये क्या है नियम

One accused arrested for kidnapping teacher and threatening to kill him

शिक्षक के अपहरण- फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने का एक आरोपी गिरफ्तार