धौलपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के लाठखेड़ा हनुमान मंदिर पर एक पंचायत (A Panchayat at Lathkheda Hanuman Temple) में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-भाटा जंग (Fierce fighting between two sides) हो गई। पंचायत के दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल (Half a dozen people from both sides were injured in the fight) हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पूरे घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि राठौर कॉलोनी के रहने वाले अमर सिंह और केदार बघेल पक्ष में पुश्तैनी जमीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते पूर्व में निहालगंज थाने में मामला दर्ज कराया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद के चलते पंच पटेलों की राय पर लाठखेड़ा हनुमान मंदिर पर दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कराने के लिए पंचायत चल रही थी। पंचायत के दोरान बात नहीं बनने पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये ओर लाठी और डंडे से एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी गई। दो पक्षो में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक पक्ष के अमर सिंह और उसके बेटे रामदीन, रवि और राहुल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, झगड़े में केदार पक्ष से भी 2 लोगों को घायल स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसको लेकर घायलों के ठीक होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।