in ,

12 लड़कियों को नेपाल से दिल्ली बुलाया, फिर भेज रहे थे इथियोपिया, तस्करी से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा

12 girls were called from nepal to delhi, then sent to ethiopia, caught at jaipur airport before smuggling

जयपुर। राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर एक बार फिर ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Human trafficking) का मामला सामने आया है। यहां से कुल 12 नेपाली लड़कियों को रेस्क्यू किया (Rescued 12 Nepali girls) गया है। इन्हें इथियोपिया ले जाया जा रहा था (Being taken to ethiopia)। दरअसल, एयरपोर्ट थाना पुलिस को नेपाल एंबेसी (Nepal Embassy) के जरिए नेपाली लड़कियों के बारे में जानकारी मिली थी।

जानकारी मिलने पर डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने एयरपोर्ट पर एक विशेष टीम को तैनात किया। टीम तत्काल नेपाली लड़कियों से पूछताछ (Ask Nepali Girls) कर उन्हें थाने ले कर आई। इन लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि वे नेपाल से दिल्ली पैसा कमाने के लिए आई थीं। उन्हें अलग-अलग कुछ लोगों ने विदेश भेजने और वहां पैसा कमाने की बात कही थी जिस पर सब राजी हो गईं। सभी लड़कियां नेपाल के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं। इन्हें अभी जयपुर के महिला निकेतन में रखा जाएगा।

नेपाल एंबेसी (Nepal Embassy) के आदेश आने के बाद इन लड़कियों को सीनियर ऑफिसर्स के साथ नेपाल भेज दिया जाएगा। एयरपोर्ट थाने के एसआई दिगपाल सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें लड़कियों की तस्करी की जानकारी मिली। सादा वर्दी में पुलिस ऑफिसर एयरपोर्ट के आसपास तैनात किए गए। सभी लड़कियां अलग-अलग टैक्सी से अकेली एयरपोर्ट पहुंची। सभी से पूछताछ में पुलिस को ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Human trafficking) की जानकारी मिली। लड़कियों के अकेले होने से पुलिस उन लोगों तक नहीं पहुंच पाई जो लोग इन्हें विदेश भेज रहे थे।

एयरपोर्ट थाने के सब इंस्पेक्टर दिगपाल सिंह ने बताया कि लड़कियां हिंदी और इंग्लिश नहीं जानती हैं। इन लड़कियों को केवल नेपाली भाषा आती है। इसलिए नेपाल एंबेसी के लोग संपर्क कर रहे हैं। उन्हीं लोगों के डायरेक्शन पर इन लड़कियों को पहले रेस्क्यू किया (Rescued the girls first) गया। अब इन्हें सुरक्षित महिला सदन में रख दिया जाएगा।

करीब एक महीने पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर दो युवतियों को रेस्क्यू किया गया था। दोनों युवतियों को जबरदस्ती दुबई ले जाया जा रहा था। दोनों को नेपाल से दिल्ली नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाया गया था।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्ती होने के कारण इन्हें जयपुर लाया गया था। दोनों ने पूछताछ में बताया था कि दिल्ली में नौकरी के लिए पहुंची लड़कियों को जब पता चला कि इन्हें दुबई भेजा जा रहा है तो इन्होंने अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश की थी। कॉल नहीं लगे। ये लड़कियां जयपुर पहुंच कर एक होटल में रुकी थी। वहां से वाई फाई कनेक्ट करने पर इन लड़कियों ने फोन कर अपने परिवार को जानकारी दी थी।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Another Jain monk Samarth Sagar, sitting on a fast to save Sammed Shikhar, gave up his life.

सम्मेद शिखर को बचाने के लिए अनशन पर बैठे एक ओर जैन मुनि समर्थ सागर ने त्यागे प्राण

More than 1250 youth will get jobs and apprenticeship

1250 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी और अप्रेंटिसशिप