in

पंजाब के लुधियाना में गैस लीक होने से 11 की मौत, NDRF ने किया बचाव राहत कार्य शुरू

Gas leak incident in Giaspura area of ​​Ludhiana district in Punjab

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना जिले के गियासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना (Gas leak incident in Giaspura area of ​​Ludhiana district in Punjab) सामने आई है। रविवार सुबह गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाओं और 4 पुरुषों समेत 2 बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 10 और 13 साल है। एक दर्जन लोग बेहोश हैं। उन्हें एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है।

प्रशासन की ओर से क्षेत्र में एक बचाव दल तैनात किया गया है और एंबुलेंस के साथ चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है। हादसा शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में सुबह 7ः15 बजे हुआ। लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 12 लोग बेहोश भी हो गए।

उनके बयान के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम प्रभावित लोगों को निकालने और आवश्यक बचाव अभियान चलाने में मदद करने के लिए वर्तमान में घटना स्थल पर मौजूद है। उसने आगे कहा कि इस घटना में 11 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है, जबकि ग्यारह अन्य बीमार पड़ गए हैं।

मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सूत्रों के अनुसार गैस रिसाव के 300 मीटर के एरिया में जो भी व्यक्ति जा रहा है, उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस गैस रिसाव के चलते लोग इलाके से पलायन कर रहे हैं। पुलिस और सिविल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। समाजसेवी संस्थाओं के एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हैं। बेहोश हुए लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि घटना में और भी लोग हताहत हो सकते हैं। घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है।

लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही
पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा- लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की घटना बेहद दुखदायी है। पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। इस बारे में जल्दी ही पूरी जानकारी दी जाएगी।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Travels bus collided with wall while trying to save pickup in Nathdwara, 3 killed, 10 injured

नाथद्वारा में ट्रेवल्स बस पिकअप को बचाने के चक्कर में दिवार से टकराई, हादसे में 3 की मौत, 10 घायल

Case registered against a dozen people including former sarpanch for theft and damage to property

पूर्व सरपंच सहित एक दर्जन लोगो के खिलाफ चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज