in

झुंझुनू : लोक परिवहन की बस ने कार को मारी टक्कर, पलटी बस, कार के उड़े परखच्चे, 2 की मौत, 12 लोग घायल

झुंझुनू। जिले में लोक परिवहन की बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी (Public transport bus hit a car hard)। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत (Two people in the car died in the accident) हो गई। वहीं बस भी असतुंलित होकर पलट गई। जिसके चलते बस में सवार करीब एक दर्जन सवारियों को चोटें आई है। जिन्हें निजी और सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं में कार्यरत स्टेट जीएसटी में ज्वाइंट कमिश्नर सुनिल मील का भाई राजकुमार मील अपने एक साथी के साथ बगड़ से झुंझुनूं की ओर आ रहा था, बीड़ में सामने से आ रही लोक परिवहन बस के चालक ने तेज रफ्तार में बस चलाते हुए कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ना केवल कार के परखच्चे उड़ गए, बल्कि बस भी क्षतिग्रस्त हो गई और रफ्तार में असंतुलित होकर वन विभाग की तारबंदी व पेड़ को तोड़ते हुए पलट गई। घटना स्थल पर मौजूद लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे, करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कार सवार एक घायल को एंबुलेंस के द्वारा बीडीके अस्पताल रवाना किया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद कार से दूसरे मृतक का शव निकालने के लिए दो क्रेनों की मदद ली गई। इन क्रेनों से ही कार में फंसा हुआ शव निकाला गया।

वहीं मौके पर एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह भी पहुंचें। उन्होंने बताया कि हादसे में दो जनों की मौत हो गई है। जिनमें से एक की पहचान हुई है। दूसरे की पहचान की जा रही है। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में ईलाज चल रहा है, घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। 

वहीं मौके पर बगड़, सदर और कोतवाली, तीन थानों की पुलिस भी पहुंची है। हादसे में भाई की मौत की सूचना के बाद राज्य कर के ज्वाइंट कमिश्नर सुनिल मील भी बीडीके अस्पताल पहुंचे, जिन्हें साथ आए उनके अधिकारियों और कर्मचारियों ने ढांढ़स बंधवाया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झालावाड़ : मृतक किसान के घर पहुंचे लोकसभा कांग्रेस प्रत्याक्षी प्रमोद शर्मा, परिवार को बंधाया ढांढस

तंत्र विद्या का डर दिखाकर विवाहिता से दुष्कर्म, पति ने आरोपी गुरु को खाने पर बुलाया था घर, अब पहुंचा हवालात